Sunday, December 22, 2024
Homeकुल्लूग्रेट खली के यूएफएल में कई केंद्रीय मंत्री भी लेंगे भाग

ग्रेट खली के यूएफएल में कई केंद्रीय मंत्री भी लेंगे भाग

रेणुका गौतम
यूएफएल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ने खेल मंत्री गोविंद ठाकुर से की मुलाकात
कुल्लू : यूएफएल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ने खेल मंत्री गोविंद ठाकुर से की मुलाकात की। उन्होंने 11 अप्रैल को होने बाले यूएफएल के बारे में सारी जानकारी खेल मंत्री को दी। खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का पूरा सहयोग करने की बात की और उन्होंने लोगों से अपील की कि इस
खेल में ज्यादा से ज्यादा बढ़ कर हिस्सा लें।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि यह बहुत सराहनीय कदम है इस तरह के आयोजन से युवा वर्ग नशे को छोड़कर खेल की ओर आकर्षित होगा। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन नकुल खुल्लर ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कैबिनेट मिनिस्टर रामलाल मारकंडे भी शिरकत करेंगे और कई राष्ट्रीय कैबिनेट मिनिस्टर भी शिरकत करेंगे। इनके अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेगी यूएफएल के सीएमडी मास्टर भुपेश की
अध्यक्षता में ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का गठन किया गया। जिसमें नकुल खुल्लर को चेयरमैन,गुरुदर्शन शर्मा को अध्यक्ष,महेश शर्मा को उपाध्यक्ष,रवि
ठाकुर को चीफ एडवाइजर, रेवत राम राणा को लीगल,डवाइजर,निलेश गौतम को मुख्य सचिव,लोचन ठाकुर ट्रेजर,देव ठाकुर वाइस चेयरमैन, हरीश शर्मा सह सचिव,कुंदन लाल,नीलम उपाध्याय,किम कात्यान,ज्ञान ठाकुर, रोहित को सदस्य नियुक्त किया गया। गौर रहे कि ढालपुर मैदान में ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा का मार्शल आर्ट उत्सव लगने बाला है। इस मेले में दुनिया भर के
जहां फाइटर आएंगे। वहीं, बालीबुड के कई स्टार भी आयोजन का आकर्षण बनेंगे। गोविंदा सहित कई अभिनेताओं के आने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम कुल्लू के ढालपुर मैदान में 11 अप्रैल को होगा। यूएफएल के तहत इंटरनेशनल प्रो मिक्स मर्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है और इसकी तैयारियों में आयोजन कमेटी जुट गई हैं। इस इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप
में सात देशों के फाइटर हिस्सा लेंगे। इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में हिमाचल के रेसलिंग चैंपियनशिप द ग्रेट खली बांड अंबेस्डर
होंगे। इस चैंपियनशिप के दौरान दस पुरुष और चार महिला फाइटर हिस्सा लेंगे। द ग्रेट खली जोकि यूएफएल इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट
चैंपियनशिप के ब्रांड एंबेसडर है वो युवाओं को इस चैंपियनशिप के दौरान नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करेगें। इस दौरान बॉलीवुड सितारे भी
आएंगे। जोकि इस इवेंट को काफी रोचक बनाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन देशों के फाइटर आएंगे उनमें अमेरिका, ब्राजील, रशिया, नाइजीरिया, ईरान,
अफगानिस्तान, नेपाल और भारत आदि शामिल हैं। इस खेल को देखने के लिए करीब 10 हजार लोगों के बैठने का प्रावधान रहेगा और तीन बजे से 10 बजे तक यह आयोजन होगा।

Most Popular