Monday, December 23, 2024
Homeदेशसरकार का गरीब जनता को एक और तोहफा हिमाचल में फिर महंगी...

सरकार का गरीब जनता को एक और तोहफा हिमाचल में फिर महंगी हुई रसोई गैस दाम जानकर रहेंगे हैरान

शिमला हिमाचल प्रदेश में 11 दिनों के भीतर रसोई गैस सिलिंडर 75 रुपये महंगा हो गया है। घरेलू उपभोक्ताओं को इस माह सिलिंडर लेने के लिए 866 रुपये चुकाने पड़ेंगे। एक फरवरी को रसोई गैस सिलिंडर का दाम 791 रुपये तय हुआ था। गैस कंपनियों ने चार फरवरी को 25 रुपये जबकि सोमवार को 50 रुपये और बढ़ा दिए हैं। हालांकि, व्यावसायिक गैस सिलिंडर 9 रुपये सस्ता हो गया है। फरवरी में व्यावसायिक सिलिंडर 1666 रुपये में मिलेगा। घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर 31 रुपये लौटाए जाएंगे। बीते कई माह से रसोई गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ने के बावजूद सब्सिडी की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। गैस कंपनियों के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर से ही सब्सिडी तय होती है।

Most Popular