न्यूज़ एजेंसी – भोपाल
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। हर दिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि दैनिक संक्रमित मामले भले ही लगातार कम हो रहे हों लेकिन मृत्यु दर अभी भी भयावह है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों का कोरोना का इलाज राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा उनके परिवार में अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो उसका खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।