Friday, December 20, 2024
Homeशिमलाखुशखबरी : अब राशनकार्ड धारकों को घरद्वार मिलेगा सस्ता राशन

खुशखबरी : अब राशनकार्ड धारकों को घरद्वार मिलेगा सस्ता राशन


शिमला हिमाचल में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब सस्ता राशन लेने के लिए 50 मीटर और एक किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार लोगों को गांव के आसपास ही सस्ता राशन उपलब्ध कराएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार डिपो खोलने के नियमों में बदलाव करने जा रही है। आगामी कैबिनेट की बैठक के इस प्रस्ताव को लाया जा सकता है। अभी 100 राशनकार्ड होने पर राशन का डिपो खोला जाता है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि विभाग को प्रपोजल बनाने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाना है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि फर्जी बीपीएल राशनकार्ड अफसरों से 38 लाख की रिकवरी की गई है। जल्द ही मामले में एफआईआर की जाएगी

Most Popular