Sunday, August 3, 2025
Homeकुल्लूअच्छे गुणों से ही उच्च चरित्र का निर्माण संभव है : दयानंद...

अच्छे गुणों से ही उच्च चरित्र का निर्माण संभव है : दयानंद गौतम

रेणुका गौतम
कुल्लू: नेहरू युवा केंद्र कुल्लू एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । शिविर के समापन समारोह में प्रोविजनल आईएएस महेंद्र पाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महेंद्र पाल में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए युवाओं का शिक्षित होना जरूरी है और युवाओं को अपने व्यक्तित्व विकास के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए सहायक सिद्ध होती हैं। तभी युवा समाज में परिवर्तन लाने में सफल होगा। उन्होंने सभी युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं भी दी । खण्ड़ विकास अधिकारी जयवंती ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरत की और युवाओं को नशे से बचे रहने की सलाह देते हुए कहा कि युवाओं को अपने लिए एक लक्ष्य तैयार करे और उसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करे । क्योकि युवा देश की रीड़ की हड्डी है । जब देश का युवा सशक्त होगा तभी देश सशक्त होगा । दयान्द गौतम ने युवाओं का मार्ग दर्शन करते हुए कहा की युवाओं को व्यक्तिव विकास के लिए अपने भीतर अच्छे गुणों को धारण करने की आवशयकता है, तभी एक युवा अपने समाज और गांव के लिए एक सही मयाने में लाभकारी सिद्ध होगा । नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के जिला युवा समन्वयक सोनिका चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल्लू के विभिन्न खण्डों से 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन प्रतियोगियों को विभिन्न विभागों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि ये सभी युवा अपने गांव के लोगों तक जानकारी पहुंचा सके। एचएएस रोहित शर्मा ने युवाओं को अपना कुछ समय खेलों में लगाने की जरूत पर बल दिया ताकि युवाओं का बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास हो सके ।

कार्यक्रम के दौरान चालक परिचालक महासंघ के अध्यक्ष तुले राम , नेहरू युवा केंद्र के राष्टी्य युवा स्वयंसेवी व तमाम प्रतिभागी उपस्थित रहे ।

Most Popular