शिमला: गीता कपूर निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन ने कारपोरेट कार्यालय, शिमला में एसजेवीएन के सभी कर्मचारियों को “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” पर शपथ दिलाई। इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम है- तंबाकू: पर्यावरण को खतरा।
कपूर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस बात पर बल दिया कि किसी भी संगठन या समाज की प्रगति के लिए, स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है और विश्व में हर वर्ष तंबाकू के उपयोग से 80 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं और राष्ट्र के कार्यबल को विशेष रूप से हमारे समाज पर तंबाकू के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है। वर्ष भर चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान इस वर्ष राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म स्रोतों से 500 गीगावाट विद्युत उत्पादन की प्रतिबद्धता के अनुरूप, एसजेवीएन ने वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, वर्ष 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता के साझा विजन के साथ अपने बिजनेस मॉडल को पुनर्गठित किया है। वर्तमान में, एसजेवीएन के पास लगभग 31,500 मेगावाट का कुल पोर्टफोलियो है और इसने पावर ट्रांसमिशन और पावर ट्रेडिंग में भी विविधीरण एवं प्रवेश किया है। हमारे निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमारे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्वस्थ जीवन शैली का पालन करना और तंबाकू के प्रतिकूल प्रभाव से अवगत होना अत्याधिक आवश्यक है।