Friday, November 22, 2024
Homeशिमलारोटरी क्लब शिमला द्वारा सफाई कर्मचारियों को मुफ्त वर्दी वितरित की गई

रोटरी क्लब शिमला द्वारा सफाई कर्मचारियों को मुफ्त वर्दी वितरित की गई

शिमला: शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज ऐतिहासिक रिज मैदान में रोटरी क्लब शिमला के सौजन्य से वर्दी वितरण कार्यक्रम में नगर निगम शिमला तथा सैहब सोसायटी के कर्मचारियों को वर्दी वितरित कर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा पूरे विश्व में समाज सेवा का कार्य करती आ रही है। क्लब द्वारा आम लोगों विशेषकर निम्न वर्गों के लोगों के लिए अनेकों भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। शिमला में हर क्षेत्र में भी रोटरी क्लब का महत्वपूर्ण योगदान रहता है इसी कड़ी में रोटरी क्लब शिमला द्वारा सैहब सोसायटी एवं नगर निगम के 1200 सफाई कर्मचारियों को वर्दी किट वितरित की जानी है, जिसका खर्च लगभग 7 लाख 92 हजार रुपये है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम शिमला द्वारा हर वर्ष दो बार इस तरह के आयोजन कर सफाई कर्मचारियों को वर्दी प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम शिमला व सैहब सोसायटी के कर्मचारियों द्वारा पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी के दौरान फ्रंट लाईन वर्कर के तौर पर सबसे बेहतर कार्य किया गया है। सफाई के दौरान उनको बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सभी सफाई कर्मचारियों को बेहतर किस्म की वर्दी प्रदान की जा रही है।
रोटरी क्लब शिमला के प्रधान केके खन्ना ने बताया कि क्लब द्वारा दी जा रही वर्दी मिलने से सफाई कर्मचारियों को प्रत्येक मौसम में कार्य करने के दौरान सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि कैंसर अस्पताल के निकट एक सरायं का निर्माण लगभग 3.5 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किया गया है, जिसमें 70 लोगों के ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां पर केवल कैंसर से ग्रस्त लोग तथा उनके संबंधी के ठहरने का प्रावधान होगा। सराय का लोकार्पण निकट भविष्य में किया जाएगा।  
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने लगभग 30 सफाई कर्मचारियों को वर्दी किट वितरित की।

Most Popular