Friday, November 22, 2024
Homeशिक्षाSILB के आठ मेधावी छात्रों को HP सरकार की ओर से मुफ्त...

SILB के आठ मेधावी छात्रों को HP सरकार की ओर से मुफ्त लैपटॉप

सोलन: शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट (एसआईएलबी) के आठ   मेधावी छात्रों को श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार से मुफ्त लैपटॉप प्राप्त हुए है। शासकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (एसएसएस) धर्मपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को लैपटाप वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंडी के पैडल मैदान से किया था।

एसआईएलबी के पुरस्कार विजेताओं में वंदना शर्मा, भावना सोनी, आंचल शर्मा, त्सेरिंग पाल्मो, आरती सोनी, यशस्वी शर्मा, आदित्य शर्मा और महक मेहरा हैं। 2016-19 और 2017-20 बैच के छात्रों को इस योजना का लाभ मिला।संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सरोज खोसला ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक डॉ. शालिनी शर्मा ने भी मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

Most Popular