शिमला : साइबर क्राइम के मामले बहुत समय से देखने में आ रहे है जुड़े otp मांग एकाउंट में पड़ा सारा पैसा शातिर इतनी होशियारि से उड़ा जाते हैं कि सामने वाला यह जान ही नही पाता कि वह किसी ठगी का शिकार हो रहा है l ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बैंक से आर्मी अफसर बन फेसबुक पर एकशातिर ने कैमरा बेचने का झांसा देकर रामपुर झाकड़ी के एक व्यक्ति से 69 हजार रुपये की ठगी कर ली। जबकि कैमरे की कीमत नौ हजार रुपये दर्शाई गई थी।
हुआ यूं कि ठगी का शिकार हुए झाकड़ी के एसजेवीएनएल कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ने फेसबुक पर किसी सोमनाथ गिरी व्यक्ति द्वारा कैनन कंपनी का एक कैमरा बेचने के लिए डाली पोस्ट को देखकर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल की जिस पर उक्त व्यक्ति ने खुद को दिल्ली स्थित सैन्य अधिकारी बताया और दोनों के बीच कैमरे का सौदा नौ हजार रूपये में तय हुआ। यह भी तय हुआ की रकम दो इंस्टालमेंट में दी जाएगी। पहली इंस्टालमेंट में सुनील कुमार ने चार हजार और दूसरी इंस्टालमेंट में पांच हजार रूपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद शातिरो की ठगी का खेल फिर शुरू हुआ । शातिरों ने एक चेन बनाकर उसके साथ धोखाधड़ी करनी शुरू की जिसकी भनक सुनील कुमार नही लग पाई । अब आर्मी अफसर के साथ साथ दो अन्य ठगों ने मोबाइल पर संपर्क साधाकर सिक्यूरिटी के रूप में उन्हें 5100 रूपये उनके खाते में डालने को कहा। ठगों ने बाद में कहा कि जिस स्कीम के तहत कैमरा बेचा जा रहा हैए उसका समय खत्महो गया है और इसकी एवज में उन्हें दोबारा से पैसे डालने होंगे। इन ठगों ने अपनी पहचान अमित कुमार और विकास पटेल के रूप में बताई।पीडि़त का कहना है कि ठगों के झांसे में आकर वे उनके कहे अनुसार वह खातों में रकम लगातार डालते रहे। तीन ठगों ने मिलकर उनके साथ 69 हजार रूपये की ठगी को अंजाम दिया।
उधर इस मामले में डीएसपी रामपुर अभिमन्यू वर्मा ने कहा कि फेसबुक पर कैमरा बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपियो के खिलाफ झाकड़ी थाना में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।