जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कर रहा आयोजन
रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति : जिला में 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पांचवां पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास लाहौल स्पीति द्वारा मनाए जा रहे इस पखवाड़े का उद्देश्य जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और खान-पान की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देना है।
इसी कड़ी में आज महिला एवं बाल विकास विभाग लाहौल स्पिति में जिला कार्यक्रम अधिकारी खुशविन्दर ठाकुर की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत त्रिलोकनाथ के गांव हिंसा में किया गया। इस शिविर में आयुष विभाग व कृषि विभाग द्वारा भी अपने विभागीय गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया।
इस मौक़े पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से स्थानीय लोगो को अवगत करवाते हुए कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके तहत 0 से 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार के लिए महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन का गठन किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि देश में पोषण के प्रति जागरूकता के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इनमें जहां आगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बच्चों और गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को जागरूक किया जाता है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आशा कार्यकर्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक केंद्रों में सहायता समहू के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों व बच्चों को खाने के पौष्टिक आहार भी प्रदान किए जा रहे हैं। ताकि उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके।
इसके तहत ग्राम पंचायत त्रिलोकनाथ के गांव हिंसा में स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा समारोह के तहत अच्छे पोषण, अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना पैदा करके परिभाषित मानकों के अनुरूप ‘स्वस्थ बालक’ की पहचान कर करने बारे उत्सव मनाया गया। और स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन भी किया गया एवं उन बच्चों को सम्मानित भी किया गया।