रेणुका गौतम
टोल प्लाजा व चार गुणा मुआवजे को लेकर लाल हुए प्रभावित
कुल्लू : फोरलेन प्रभावित किसान संघ कुल्लू व मंडी ने टकोली में जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में सैंकड़ों लोग जुटे और जमकर
नारेबाजी की। इस दौरान टोल प्लाजा व चार गुणा मुआवजा को लेकर प्रभावित किसान लाल हुए ।
रैली व प्रदर्शन को कई किसान नेताओं ने संबोधित किया। संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार कुकु ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि फोरलेन प्रबंधन ने
किसानों प्रभावित किसानों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि अभी वादे के मुताविक चार गुणा मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे टोल
प्लाजा का भी विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा में स्थानीय पंचायतों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए और इस क्षेत्र को टाउन एंड
प्लांनिग एरिया से बाहर किया जाना चाहिए। इसके अलावा जो दुकानदार फोरलेन से प्रभावित हुए हैं उन्हें सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए। जो हैंडपंप फोरलेन में गए हैं उन्हें पुनः फोरलेन के किनारे स्थापित करना चाहिए और सीवरेज भी स्थापित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फोरलेन प्रभावित जितने भी परिवार हुए हैं उनको किसी भी कंपनी में न तो
रोजगार मिला न ही हमें इस में पुछा गया। जबकि हमारे पास तकनीकी और शैक्षणिक योग्यता होते हुए भी हमें इसमें रोजगार नहीं मिला। इन कंपनी में
एनएचआई और जो कंपनी है उसमें उन लोगों को रोजगार दिया गया जो न ही यह लोग बेरोजगार हुए न ही विस्थापित हुए, न ही प्रभावित हुए इन लोगों को
रोजगार कैसे दिया गया। जबकि जो प्रभावित और विस्थापित बेरोजगार परिवार हुए उनको रोजगार क्यों नहीं दिया गया।
इस दौरान जोरदार प्रदर्शन व।नारेबाजी की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन उग्र होगा।