Tuesday, July 1, 2025
Homeकांगड़ाबर्ड फ्लू से पौंग बांध में और पांच प्रवासी पक्षियों की मौत

बर्ड फ्लू से पौंग बांध में और पांच प्रवासी पक्षियों की मौत


काँगड़ा 

हिमाचल प्रदेश के पौंग बांध क्षेत्र में बर्ड फ्लू से बुधवार को पांच और प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई है। मरने वाले प्रवासी पक्षियों में दो बार हैडिड गीज और तीन यूरेशियन कूट शामिल हैं। ये पक्षी पौंग झील अभ्यारण्य की जवाली और धमेटा बीट में मृत मिले। मंगलवार को तीन बार हैडिड गीज, एक ब्लैक हैडिड गुल और एक कॉमन कूट समेत पांच पक्षियों की मौत हुई थी। वन विभाग के वन्य जीव विंग की टीमों ने इनका सुरक्षित व वैज्ञानिक ढंग से निपटान कर दिया। प्रधान मुख्य अरण्यपाल अर्चना शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। पिछले आठ दिनों के दौरान यहां मरने वाले पक्षियों की संख्या दस से कम रही है। पौंग बांध वन्य जीव अभयारण्य में अब तक कुल 4982  प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है। पौंग बांध के साथ लगते क्षेत्र में बुधवार को दो और कौवों की बर्ड फ्लू से मौत हो गई। पशुपालन विभाग की टीम ने इनको सुरक्षित एवं वैज्ञानिक ढंग से निपटा दिया। कांगड़ा में अब स्थानीय पक्षियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 225 पहुंच गया है। इसकी पुष्टि पशुपालन विभाग के जिला कांगड़ा के उप निदेशक डॉ. संजीव धीमान ने की है। कांगड़ा जिले में अब तक बर्ड फ्लू से 204 कौवों की मौत हो चुकी है।

Most Popular