चंबाः हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तहत आती ग्राम पंचायत साच में पेयजल पाइप ठीक करते वक्त अचानक से पहाड़ी पर से गिरे पत्थर कि चपेट में आने से फिटर की मौत हो गई।
जान गंवाने वाले फिटर का नाम प्यार सिंह पुत्र चतरो राम है जो कि पंचायत साच के टिपरा गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक पंचायत में पेयजल पाइप ठीक करने का काम चल रहा था। इस बीच अचानक से पहाड़ी पर से पत्थर गिरने शुरु हो गए।
इस दौरान मौके पर मौजूद जल शक्ति विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल से भागकर बचने का प्रयास किया। परंतु इस बीच एक पत्थर फिटर प्यार सिंह के सिर पर जा गिरा। इस घटना में प्यार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चंबा पहुंचाया गया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक फिटर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने की है।
बता दें कि प्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो चुका है। ऐसे में भारी बारिश के चलते पहाड़ी पर से पत्थर गिरने तथा भूस्खलन की स्थिति ज्यादा रहती है। इसके चलते प्रदेश में की हादसे भी पेश आते हैं। ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।