Thursday, September 18, 2025
Homeशिमलान्यू शिमला .. आग में जिंदा जला बुजुर्ग

न्यू शिमला .. आग में जिंदा जला बुजुर्ग

न्यू शिमला के सेक्टर तीन में रावत निवास में आग

न्यू शिमला के सकते तीन स्थित रावत निवास में आग लग गई। आगजनी की इस घटना में प्रथम फ्लोर में सो रहा 68 वर्षीय बजूर्ग विक्रम सिंह रावत जिंदा जल गया। हालांकि मोके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग की लपटों से घिरे बुजुर्ग को बचाने का भरसक प्रयास किया और उसे कमरे से निकलकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया,लेकिन अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे है।

आगजनी की यह घटना वीरवार रात 9 बजे के आसपास पेश आई।

Most Popular