कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। सबसे ज्यादा मामले कुल्लू जिला से सामने आ रहे हैं। इस जिला में दो जगहों पर आग लगने से खासा नुकसान हुआ है। पहला मामला भुंतर के अंतर्गत गांव चौहकी (रियालधा) छरोल नाला के साथ का है। यहां पर चार भाइयों के मकान में आग लगने से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस तीन मंजिला मकान में कुल 12 कमरे थे। मकान से धुआं उठने पर साथ लगते ग्रामीणों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी और अपने स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश की। आग लगने के बाद तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने मकान को अपने चपेट में ले लिया था। यह मकान गुलाब सिंह, ओम नाथ, पूर्ण चंद , मुरारी लाल पुत्र दुर्गा सिंह का संयुक्त था।बगीचे में मकान होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।इसके अलावा ढालपुर में हणोगी कंटीन में आग लग गई। इस आग में करीब डेढ़ लाख का नुकसान की सूचना है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। यह कैंटीन हरीश कोठारी निवासी रायसन कुल्लू ने किराये पर ली हुई है। आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के अधिकारी सरणपथ बिष्ट ने दोनों मामलों को पुष्टि की है। आग से करोड़ों रुपये की संपत्ति को दमकल विभाग ने बचाया है।


