Friday, November 22, 2024
Homeमंडीजंजैहली मेन बाजार में दो मंजिला मकान में आग..

जंजैहली मेन बाजार में दो मंजिला मकान में आग..

मंडी: प्रदेश में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। मंडी जिला के उपमंडल थुनाग के तहत जंजैहली मेन बाजार में दो मंजिला मकान ने अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। जानकारी के मुताबिक यह आग दुकान में गैस के रिसाव से लगी है। गनीमत यह रही कि आज सीएम जयराम ठाकुर के जंजैहली में सराज उत्सव को लेकर एकदिवसीय दौरे के कारण अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर मौजूद थी।जिसने समय रहते आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि यह दो मंजिला मकान चार भाइयों का है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो साथ लगते दर्जनों घर, जो पुरानी इमारती लकड़ी के बने हैं आग पकड़ सकते थे। स्थानीय लोगों की सूझबूझ के कारण व अग्निशमन विभाग की गाड़ी समय पर पहुंचने से अन्य घरों को आग की चपेट में बचाया गया है। स्थानीय नेता जगदीश रेड्डी ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने कार्यालय तो हर जगह खोल दिये है लेकिन अग्निशमन की गाड़ियों को पानी की रिफिल के लिए इलाके में एक भी हाइड्रेंट प्वाइंट ही नहीं है। थाना प्रभारी जंजैहली रूप सिंह ने आगजनी की घटना की पुष्टि की है। यह आग कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी।

Most Popular