कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस थाना कांगड़ा के तहत आते घुरकड़ी में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वहीं, इस मामले में कई सारे चौंकाने वाले एंगल्स भी हैं, जिसकी वजह से इस बात का भी अंदेशा हो रहा है कि हो ना हो शख्स की ह्त्या की गई है।
मृतक शख्स की पहचान 42 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र स्वर्गीय सर्वजीत वार्ड नंबर 1 गांव डाकघर घुरकड़ी तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक सूरज कुमार और उनके भाई के बीच जमीन के मसले को लेकर विवाद चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक बीती रात भी दोनों भाइयों के बीच झगडा हुआ था। सूत्रों के अनुसार उपरोक्त व्यक्ति की रात को ही मौत हो गई थी, लेकिन किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। पुलिस को इस संदर्भ में आज सुबह सूचना मिली। ऐसे में रात भर की चुप्पी इस मामले में हत्या की आशंका को बढ़ा दिया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर तहकीकात करने गई पुलिस को घर के बाहर रास्ते में खून पड़ा हुआ मिला है। स्थानीय पुलिस तथा एसडीपीओ कांगड़ा के अलावा आरएफएसएल धर्मशाला की टीम मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस द्वारा मृतक के भाइयों, माता व पड़ोसियों से पूछताछ जारी है।
बताया यह भी जा रहा है कि मृतक को रात को उपचार के लिए टांडा भी ले ज़ाया गया था। इसलिए अभी कुछ भी कहना उचित नही है।