मृगेंद्र पाल
घटना में तीन कमरे एक गौशाला राख तीन लाख रुपए का नुकसान
गोहर (मंडी)
उपतहसील छतरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत गतु के छियुरा गांव के एक कलियुगी पुत्र द्वारा पिता का आशियाना जलाने की घटना सामने आई है। घटना के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीते रविवार देर रात नशे में धुत बेटे ने अपने ही पिता के घर को आग लगा दी। घटना में तीन कमरे और एक गौशाला जलकर राख हो गई है। आगजनी से नुकसानी को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। घटना करीब 11 बजे के आसपास की है। जब किसी बात को लेकर बाप बेटे के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। जिसमें शराब के नशे में धुत कलयुगी बेटे ने आपा खोकर पिता के आशियाने को आग लगाकर नास्ताबूत कर दिया और घटना स्थल से फरार हो गया। घर को लगी आग को देखते ही उस पर काबू पाने के लिए आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। लेकिन आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया, कि कुछ ही पलों में लकड़ी का स्लेटनुमा रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। तहसीलदार थुनाग मुंशी राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम जब नुकसानी बुधुराम पुत्र मंगसरू राम निवासी छियुरा के मकान को लगी आग के नुकसान का आंकलन करने पहुंची तो पाया कि घटना को किसी के द्वारा अंजाम देकर किया गया। जिस बारे आगमी कार्रवाई हेतु पुलिस को आदेश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने बताया कि घटना में आरोपी कालू राम पुत्र बुधु राम निवासी छियुरा डाकघर बिहणी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि आरोपी मौके से अभी फरार है। जल्द ही कानून की गिरफ्त में होगा। पुलिस अधीक्षक मंडी ने मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।