रेणुका गौतम कुल्लू : गत दिनों प्रदेश में आई बाढ़ के चलते जगह-जगह सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से समाज का हर वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। विशेषकर अगर बात करें किसानों और बागवानों की तो उन्हें महीनों से की गई कड़ी मेहनत के दम पर अपने खेतों और बागों में उगाए गए फलों और सब्जियों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए बहुत परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।
इसी मुद्दे को लेकर आज एसपी कुल्लू की स्टेक होल्डर्स के साथ वर्चुअल बैठक हुई। बैठक को लेकर जानकारी एलपीएस (लाहौल पोटेटो सोसाइट)के अध्यक्ष सुदर्शन जस्पा ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि किसानों और बागवानों को अब अपने उत्पादों के खराब होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सब्जियों और फलों से लदे ट्रकों को सब्जी मंडियों तक पहुंचाने हेतु एक निश्चित समय सारणी तैयार की गई है, जिसके तहत कुल्लू-मंडी बाया कटौला बड़े ट्रकों के जाने का समय रात्री 9 से 11 कर दिया गया है। जिससे कि अब किसान-बागबानों के उत्पाद मार्किट तक पहुंच आसानी से पहुंच पाएंगे।
अतः उन्होंने कल्लू और लाहौल स्पीति के किसानों और बागवानों से अनुरोध किया है कि वह समय रहते बजौरा तक अपने उत्पादों से भरे ट्रकों को पहुंचा दे। ताकि रात्रि 9:00 से 11 बजे के बीच उन वाहनों को कंडी कटौला से सब्ज़ी मंडियों तक भेजा जा सके।
साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बात जहां तक सब्जियों और फलों से लदे छोटे वाहनों की है तो उनके लिए कोई विशेष समय सारिणी निर्धारित नहीं की गई है। क्योंकि छोटे वाहन दिनभर पंडोह सड़क मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं।