Monday, December 23, 2024
Homeकुल्लूकोरोना की वजह से नहीं रहे प्रसिद्ध पत्रकार दीपक कुल्लवी

कोरोना की वजह से नहीं रहे प्रसिद्ध पत्रकार दीपक कुल्लवी

रेणुका गौतम

कुल्लू: जिला के प्रसिद्ध पत्रकार और कवि दीपक कुल्लवी के आकस्मिक निधन से मीडिया जगत व साहित्य जगत में शोक की लहर है। दीपक कुल्वी की जान कोरोना की वजह से है। प्रैस क्लब सहित साहित्य कला परिषद ने प्रैस रूम कुल्लू में शोक सभा का आयोजन किया और दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष सूरत ठाकुर ने कहा कि मीडिया व साहित्य जगत की एक अहम नींव हिली है और इस अपूरणीय क्षति को पूरा करना संभव नहीं। उधर पूर्व मंत्री एवं भुट्टीको के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है। प्रैस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम सहित तमाम पदाधिकारियों ने उनकी मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। गौरतलब है कि दीपक कुल्वी प्रसिद्ध लेखक,कवि,एवं साहित्यकार जय देव विद्रोही के पुत्र हैं। दीपक कुल्लवी पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में अस्वस्थ चल रहे थे और चिकित्सकों ने उन्हें कुल्लू रेफर कर दिया था। शुक्रवार शाम उन्होंने कुल्लू अस्पताल में आखिरी सांस ली। कार्य के प्रति अपने समर्पण के चलते उन्हें कई बार वेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड भी मिल चुके हैं। कुल्लवी अपने परिवार में वृद्ध माता-पिता के अलावा पत्नी, एक बेटा व बेटी छोड़ गए। प्रधान धनेश गौतम ने कहा है कि पूरा प्रेस क्लब परिवार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है और भगवान उन्हें इस दुःख को सहने की हिम्मत दे। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब सहित सभी उपमंडल प्रेस क्लब में शोक रहेगा और उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया जाएगा ।

Most Popular