Saturday, September 21, 2024
Homeक्राइमपरवाणू में पतंजलि देसी घी की नकली फैक्टरी का हुआ भंडाफोड़

परवाणू में पतंजलि देसी घी की नकली फैक्टरी का हुआ भंडाफोड़

सोलन: जिला के परवाणू में पतंजलि के देसी घी के डिब्बे की तरह ही हूबहू पैकिंग तैयार कर नकली घी बेचने का उत्पादन करने की घटना का भंडाफोड़ हुआ है। शातिर इसे मार्केट में कम दाम पर बेच कर चांदी कूट रहा था। पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो जांच शुरू हुई। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी की पहचान दीपक जैन (42) कसौली (सोलन) के रूप में हुई है। आरोपी के रिहायशी मकान से एक लैपटॉप, पेन ड्राइव भी बरामद हुए है। चैक करने पर लैपटॉप में देसी घी की सप्लाई को लेकर बिल मौजूद पाए गए।


जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी को पता चला है कि परवाणू में गौतम इंडस्ट्री द्वारा पतंजलि का नकली घी बनाकर बेच जा रहा है। आरोपी ने पतंजलि के घी के डिब्बों के सामान ही दिखने वाले डिब्बे तैयार किये हुए थे जिनको बाजार में बेचा जा रहा था। बाजार में नकली पैकिंग को कम दाम में उपलब्ध करवाया जा रहा था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि पतंजलि के असली घी के डिब्बे में MRP (Incl.of all taxes) अंकित होता है, जिसमे “Incl.” का “I” छोटा है, व्यक्ति द्वारा तैयार किए गए नकली डिब्बे में “I” बड़ा है। इसके अतिरिक्त असल घी के डिब्बे पर लगा क्यू आर कोड (QR code) स्कैन होता है, परन्तु बाजार पर उपलब्ध कराए गए इन डिब्बों पर लगा क्यूआर कोड स्कैन नहीं हो रहा है। इससे यह तो साफ हो गया था कि आरोपी द्वारा छल कर पतंजलि कंपनी का नकली घी बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। शिकायतकर्ता ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की

उधर, पुलिस द्वारा गौतम इंडस्ट्री सेक्टर -2 परवाणू में दबिश दी गई। इस दौरान आरोपी दीपक जैन की इंडस्ट्री से दो पेटियां बरामद की गई। पड़ताल में 24 डिब्बे पतंजलि देसी गाय बरामद हुआ। पुलिस ने ये भी पाया कि इन पैकेटों पर लगा क्यूआर कोड स्कैन नहीं हो रहा है। पुलिस की शुरुआती जांच में भी MRP (Maximum Retail Price) से जुड़े फैक्ट सही पाए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Most Popular