भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला आई0टी0 विभाग के संयोजक शुभांकर सूद ने भाजपा शिमला जिलाध्यक्ष रवि मेहता, आई0टी0 विभाग के प्रदेश संयोजक चेतन बरागटा, सह संयोजक सुशील राठौर से विचार विमर्श के उपरांत जिला शिमला आई0टी0 विभाग की जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है जिसमें विद्यानंद शर्मा, अमित वर्मा, रिषभ शर्मा, लक्ष्य गौतम, प्रभात शर्मा, मनोज शर्मा, कृष्ण गर्ग, रोहन सूद, कपिल शर्मा, मनोज ठाकुर तथा हार्दिक गुप्ता को सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार आई0टी0 विभाग के शिमला ग्रामील मण्डल व कसुम्पटी मण्डल की कार्यकारिणीयों की घोषण भी की गई है तदानुसार –
शिमला ग्रामीण मण्डल कार्यकारिणी में – टेक सिंह ठाकुर, मंडोढ़घाट, अजय कुमार, देवनगर, विद्याधर ठाकुर, हिमरी, देवेन्द्र सिंह पाल, खाईरा (सुन्नी), दलीप कुमार, मझीवड़, सुरेश शर्मा, खटनोल, महेन्द्र कुमार, घरयाणा (सुन्नी), अमित ठाकुर चायली, मोहित ठाकुर जाठिया देवी, रोनित ठाकुर शामलाघाट, दीपक ठाकुर थाची को सदस्य नियुक्त किया गया है।
कसुम्पटी मण्डल कार्यकारिणी में – दिनेश शर्मा कुफरी, नरेन्द्र चैहान विकासनगर, नरेश वर्मा डुम्मी, अरूण कुमार न्यू शिमला, पवन कुमार कोटी, सोम प्रकाश संजौली, गीताजंलि नेगी कंगनाधार, सुरेश वर्मा चैड़ी, राजेश वर्मा चम्याणा, शुभम जुन्गा तथा वरिन्द्र वशिष्ट पटयोग को सदस्य बनाया गया है।