Sunday, April 20, 2025
Homeराजनीतिआबकारी नीति सरकार के चहीते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने तक सीमित- गौरव...

आबकारी नीति सरकार के चहीते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने तक सीमित- गौरव शर्मा

शिमला: आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई आबकार नीति 2022 -23 का पुरजोर विरोध करती है व इसे केवल अपने चहिते ठेकेदारों को फायदा देने तक सिमित करार देती है।पार्टी प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि सरकार केवल अपने चुनिंदा ठेकेदारों के लिए काम कर रही है जिसका जीता जागता उदारहण 2022-23 की आबकार नीति है।केवल कुछ प्रतिशत बढ़ाकर पुराने ठेकेदारों को ठेके पुनह देना कहा तक उचित है क्या प्रदेश की आर्थिकी को इससे नुकसान नही है या शरेआम सरकार अपने चहिते ठेकेदारों की झोलिया भरने में लगी है व उनके साथ समिलित है।पार्टी मांग करती है की सरकार इसपर जनता को बताए कि क्या मजबूरी है कि खुली बोली शराब के ठेकों की नही लगा पा रहे और क्यों पिछले ठेकेदारों की अवधि बढ़ाई जा रही है।ये केवल और केवल भ्रष्टाचार है जो खुले आम किया जा रहा है।गौरव शर्मा ने कहा कि सरकार होटल व रेस्टुरेंट संघ द्वारा बार बार आग्रह करने पर की उनके साथ जातती की जा रही और उनकी फीस 18000 से 30000 हज़ार तक बड़ा दी गयी है जिससे वे परेशान है क्योंकि पिछले दो सालों से कोविड के चलते इनका व्यपार नही चल पाया और सरकार में फीस छूट देने की बात कही पर बाद मैं पलट गई और तो और इनसे कोटा ना उठाने पर इनके ऊपर भारी पेनल्टी लगाई गई।पार्टी इनकी मांगो का भरपूर समर्थन करती है व सरकार के माँग करती है कि तुरंत इनकी मांगो को माना जाए व कोविड के समय की फीस इनकी माफ की जाए।गौरव शर्मा ने सरकार पर प्रदेश मे अवैध शराब माफियों को प्रोत्साहन देने का खुला आरोप लगाया व कहा कि वर्तमान नीति स्पष्ट करती है सरकार को राज्य कोष में कोई दिलचस्पी नही है वे केवल अपने ठेकेदारों को फायदा देने का काम कर रही है।पार्टी ने होटल व बार संघ को विश्वास दिलाया कि पार्टी उनके साथ हमेशा उनके हकों के लिए खड़ी है व उनकी मांगों का समर्थन करती है व सरकार के मांग करती है कि जल्द से जल्द ठेकों की खुली बोली के माध्यम से ऑक्शन की जाए ताकि पारदर्शिता लायी जा सके ।

Most Popular