Sunday, August 3, 2025
Homehimachalहर व्यक्ति समाज सेवा में दे यथासंभव निस्वार्थ योगदान : दिनेश...

हर व्यक्ति समाज सेवा में दे यथासंभव निस्वार्थ योगदान : दिनेश सेन

रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था सूत्रधार कला संगम के प्रमुख दिनेश सेन ने अपने 68वें जन्म दिवस पर अपना आगामी जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित करने की बात कही। दरअसल उन्होंने अपने जन्म दिवस मौके पर कुल्लू जिला की प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था कार सेवा दल की भी आजीवन सदस्यता ग्रहण की।

अपने विचार रखते हुए दिनेश सेन ने बताया कि हालांकि ज़िला में बहुत सी समाज सेवी संस्थाएं हैं जो समय-समय पर समाज के हर जरूरतमंद तबके का यथासंभव सहयोग और मदद करती है। नि:संदेह ऐसी संस्थाएं समाज के हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा स्त्रोत है और हर व्यक्ति को संदेश देती है कि सभी को एक दूसरे के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य करना चाहिए। जिसके लिए उन्होंने सभी संस्थाओं को सराहा। साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि भले ही कोई बहुत बड़ा योगदान न सही लेकिन यथासंभव छोटा या बड़ा सभी को अपने स्तर पर समाज सेवा के लिए प्रयास करके पुण्य जरूर कमाना चाहिए। ताकि सभी का मनुष्य जीवन सार्थक हो सके। इस मौके पर उन्होंने समाज सेवी संस्था कारसेवा दल की आजीवन सदस्यता भी ग्रहण की और आगामी जीवन संस्था के साथ मिलकर समाज सेवा के लिए समर्पित करने का प्रण भी लिया।

कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप डांग ने दिनेश सेन का कुल्वी परंपरा अनुसार स्वागत किया और उन्हें दल की आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र भी भेंट किया। और बातचीत करते हुए बताया हालांकि व्यक्तिगत तौर पर वह पिछले 26 सालों से समाज सेवा के कार्य में जुटे हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने संस्था का निर्माण कर बड़े स्तर पर समाज सेवा करने का हमेशा प्रयास किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय संस्था लगभग 30 के करीब विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। और भविष्य में भी संस्था अपने समाजसेवी रवैया को लेकर इसी तरह समर्पित रहेगी और समाज में भी सभी को समाज सेवा का संदेश देती रहेगी। इस अवसर पर प्रयास संस्था के अध्यक्ष सुरेश गोयल व प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम भी मौजूद रहे।

Most Popular