Friday, November 22, 2024
Homeमंडीस्वच्छता पुरस्कार के लिए चौंतड़ा खंड की छह पंचायतों का हुआ मूल्यांकन

स्वच्छता पुरस्कार के लिए चौंतड़ा खंड की छह पंचायतों का हुआ मूल्यांकन

जोगिंद्रनगर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत खंड स्तर पर महर्षि बाल्मीकि पुरस्कार के लिए जिला के विकास खंड चौंतड़ा की छह पंचायतों ने आवेदन किया है। जिसका मूल्यांकन करने विकास गोहर की टीम ने यहां की पंचायतों का दौरा कर मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा किया है। विकास खंड की द्रुबल, टिकरी मुसेरा, तलकेहड़, गोलमा, बदहेड़ और ऐहजू पंचायतों में मूल्यांकन टीम ने अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान स्वच्छता मानकों को बारीकी से जाना और रिपोर्ट तैयार कर ली है। बता दें, कि महाऋषि बाल्मीकि स्वच्छता पुरस्कार में खंड स्तर पर विजेता पंचायतों (प्रथम) को एक लाख रुपये की राशि, स्मृति चिन्ह तथा प्रशंसा पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
मूल्यांकन टीम में विकास खंड गोहर से समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी राजेंद्र सिंह, जलशक्ति विभाग से सोनू, मीडिया की ओर से पत्रकार मृगेंद्र पाल, सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग से संदीप कुमार, शिक्षा विभाग से सुरेश कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे। टीम ने पंचायतों के प्रत्येक वार्ड, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मोक्षधाम, स्वस्थ संस्थान, सार्वजनिक शौचालय, बावड़ियां, प्राकृतिक जल स्रोत, घरों से निकलने वाले ठोस व गीला कचरा प्रबंधन सहित स्वच्छता से संबंधित सभी पहलुओं का मूल्यांकन किया ताकि इन पंचायतों का पुरस्कार हेतु चयन हो सके। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मंडी के द्वारा निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को साफ तथा सुंदर बनाने के लिए अभियान की शुरूआत की है। उद्देश्य की पूर्ति के लिए महिला मंडल पुरस्कार योजना, महर्षि बाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार योजना, स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना तथा भारत सरकार की निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना शामिल है। महर्षि बाल्मीकि स्वच्छता पुरस्कार के तहत खंड स्तर पर स्वच्छ पंचायत को एक लाख, जिला स्तर पर तीन लाख तथा मंडल स्तर पर पांच लाख, राज्य स्तर पर दस लाख रुपये का पुरस्कार, स्मृति चिन्ह तथा प्रशंसा पत्र दिया जाता है। समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान वर्ष में विकास खंड चौंतड़ा से छह पंचायतों ने पुरस्कार के लिए आवेदन किया था। मूल्यांकन के पश्चात विकास खंड की उक्त पंचायतों को महाऋषि बाल्मीकि पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा। खंड स्तर की मूल्यांकन टीम की रिपोर्ट के बाद जिला स्तर का मूल्यांकन डीआरडीए की ओर से जिला स्तर पर गठित टीम द्वारा किया जाएगा।

Most Popular