सुंदरनगर/मंडी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक राकेश जम्वाल ने बारिश के कारण हुए भारी नुकसान को लेकर मंडी जिले का दौरा किया और उन्होंने सुंदरनगर की 3 पंचायतों का दौरा भी किया।
उन्होंने कहा कि मूसलाधार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है और मंडी जिले में भारी भरकम नुकसान देखने को मिला है। इस दौरान हम निरंतर जनता की सेवा करते हुए और जनता के बीच कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों से भी मिला और वही से प्रशासनिक समन्वय बनाते हुए कार्य किया।
बारिश के कारण यहां काफी रिटेनिंग वॉल गिरी है और हमने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इनका एस्टीमेट बनाकर हमें भेजा जाए जिससे हम जल्द से जल्द इन रिटेनिंग वॉल को फिर से बनाकर जनता को राहत पहुंचा पाए।
उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, एसडीएम सब अच्छा काम कर रहे हैं।
हमने अपनी पंचायतों में लोगों को तरपाल पहुंचाने का कार्य भी किया है जिससे वह बारिश से बच सके।