Thursday, May 22, 2025
Homeकुल्लूअशांति फैलाने वाले तत्वों से निपटने के लिए सख़्ती जरूरी : सुधांशु...

अशांति फैलाने वाले तत्वों से निपटने के लिए सख़्ती जरूरी : सुधांशु जी महाराज

कहा आश्रम द्वारा बंगाल में बनाया जाएगा पहला गुरुकुल विद्यालय

रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला के अन्तर्गत आने वाले घोड़दौड़ नाम के गांव में धार्मिक गुरु सुधांशु जी महाराज का 15 दिवसीय शिवर का आज विधिवत समापन हुआ। गौरतलब है कि इस समागम में देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी तादाद में पहुंचे। इस मौके पर ध्यान प्रक्रिया यानी मेडिटेशन करवाई गई। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सकारात्मक रहने पर और नैतिक मूल्य पर अधिक रहने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अगर मन के विचार सकारात्मक है तो हमारे कार्य और जीवन भी सकरात्मकता की ओर बढ़ेगा।

साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों और युवाओं से भी अपने माता-पिता और पारिवारिक मूल्यों का सम्मान करने की बात कही। मीडिया से मुखातिब होते हुए सुधांशु जी महाराज ने कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह विश्व में तनाव का माहौल बना हुआ है, ऐसे में हर इंसान शांति चाहता है। और इस तरह के धार्मिक शिविर इंसान को शांति प्राप्त करने में बहुत मददगार साबित होते हैं।समागम में पहुंचे श्रद्धालुओं को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस समागम में 5 देशों से तकरीबन 800 श्रद्धालु भाग लेने पहुंचे हैं।

उन्होंने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि भारत हमेशा शांति प्रिय देश रहा है। लेकिन जिस तरह पाकिस्तान की नापाक हरकतें हैं, उन्हें देखते हुए भारत को स्वयं की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष हमेशा ही शांतिप्रिय देश रहा है, लेकिन कभी-कभी अशांति से निपटने के लिए सख़्ती भी ज़रूरी हो जाती है। उन्होंने गत दिनों पाकिस्तान को आतंकवादी हमले का भारत की तीनों सेनाओं द्वारा करारा जवाब देने के लिए उनकी जमकर तारीफ की।

इस मौके पर उन्होंने आश्रम द्वारा भारत वर्ष में भारत की संस्कृति और शिक्षा के प्रचार के लिए देश में 10 गुरुकुल बनाए जाने की बात कही और कहा कि उनके संस्थान द्वारा उनके आश्रम द्वारा पहला गुरुकुल बंगाल में बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने अपनी संस्था द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में जगह-जगह गरीबी और भुखमरी और अनपढ़ता से जूझ रहे गरीब बच्चों के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही। और कहा कि उनकी संस्था अपने स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कार्यरत है और भविष्य में भी मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने सभी देशवासियों से देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए सकारात्मक होकर नैतिकता के साथ आगे आने का आह्वान भी किया।

इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालु भी बहुत प्रसन्न नजर आए और उन्होंने इस शिवर की सराहना की और कहा कि इस शिविर में समय बीता कर उन्हें बहुत सुकून महसूस हुआ है।

Most Popular