Tuesday, September 16, 2025
Homeलाइफस्टाइल22 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

22 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


सोलन: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. राजगढ़ फीडर के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 22 जुलाई, 2022 को दोपहर 01.30 बजे से 02.30 बजे तक मिनी सचिवालय सोलन, न्यू बस स्टैंड, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, पुराना पावर हाऊस मार्ग एवं आस-पास के क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Most Popular