Saturday, December 21, 2024
Homeराजनीतिशिमला और मंडी के धर्मपुर विकासखंड में नही होंगे चुनाव

शिमला और मंडी के धर्मपुर विकासखंड में नही होंगे चुनाव

हिमाचल हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के कारण जिला शिमला के सभी पंचायत प्रधान पदों के चुनाव की अधिसूचना टली

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है । तीन चरणों 17, 19 व 21 जनवरी को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने आज अधिसूचना जारी की है। गौरतलब ये है कि पूरा शिमला जिला और मंडी के धर्मपुर विकास खंड में 467 प्रधानों के चुनाव फिलहाल नहीं होंगे। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा स्टे लगाने के बाद निर्वाचन आयोग ने इन विकास खंडों में पंचायत चुनाव नहीं करवाने का फैसला लिया है।

आयोग ने कहा है कि हाईकोर्ट के स्टे के चलते शिमला जिला के सभी विकास खंडों और धर्मपुर विकास खंड में पंचायत प्रधान के चुनाव उक्त तिथि में नहीं होंगे। गौर हो कि शिमला जिला में 413 पंचायतें हैं। ऐसे में 413 पंचायत प्रधान फिलहाल नहीं चुने जाएंगे। इसी तरह मंडी जिला के धर्मपुर विकास खंड की 54 पंचायतों में प्रधान पदों पर चुनाव नहीं होगा।

Most Popular