Wednesday, July 23, 2025
Homeकुल्लूहिमाचल मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, कुल्लू अस्पताल की नई कार्यकारिणी घोषित 

हिमाचल मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, कुल्लू अस्पताल की नई कार्यकारिणी घोषित 

 

रेणुका गौतम, कुल्लू : गत दिवस हिमाचल मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव विधिवत रूप से संपन्न हुए। जिसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी के अध्यक्ष कुल्लू अस्पताल में कार्यरत डॉ राजेंद्र कोहली, उपाध्यक्ष डॉ. मोहित, महासचिव डॉ. ऋतु परण, रजिस्ट्रार डॉ. वरुण, कार्यकारिणी सदस्य डा. उषा, डॉ. राशि, डॉ प्रदीप नेगी, डॉ  देचिन आंगमो, डॉ.अंशुल और डॉ. विरेश शामिल किए गए हैं। एसोसियेशन के मिडिया प्रभारी डॉ. सत्यव्रत वैद्य नव निर्मित कार्यकारिणी और संगठन के उद्देश्यों को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि यह नवनिर्मित कार्यकारिणी हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन के निर्देशानुसार ही कार्य करती रहेगी।

Most Popular