Wednesday, July 23, 2025
Homeकुल्लूमनाली विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्र कड़ी में लगी चुनावी चौपाल

मनाली विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्र कड़ी में लगी चुनावी चौपाल

रेणुका गौतम, कुल्लू : मनाली विधानसभा क्षेत्र 22 में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत राज्य की माध्यमिक विद्यालय कुकड़ी में चुनावी चौपाल कार्यक्रम रखा गया। विधानसभा मनाली 22 क्षेत्र में स्वीप टीम के नोडल ऑफिसर एवं डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र डॉक्टर लाल सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। लोगों के साथ चुनावी चौपाल कार्यक्रम में संवाद किया लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्त्व के प्रति जागरुक किया।

उन्होंने जनता में मतप्रतिशतता को बढ़ाने के लिए इच्छा शक्ति को जागृत करने पर बल दिया। और कहा कि लोगों को लोकतांत्रिक देश में रहते हुए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस दौरान मतदाता शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। गिरधारी लाल शर्मा ने लोगों को मतदान की जानकारी दी। मतदाता जागरूकता के संदर्भ में प्रत्येक मत के महत्व को बताया। लोकतंत्र को विकास का मुख्य आधार बताया। बिना किसी प्रलोभन व भय के अपने अधिकार का प्रयोग करने के प्रति प्रेरित किया और कहा कि 1 जून को अवश्य वोट देने जाएं। चुनावी चौपाल में जनता को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व के विषय में जानकारी दी। गौर रहे यह पोलिंग बूथ मनाली विधानसभा 22 के अंतर्गत आता है व अति दुर्गम क्षेत्रों में से एक है। विगत लोकसभा चुनाव में 58%मतदान इस केंद्र पर हुआ था।

इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के सहायक अधिकारी प्रीतम सिंह, गिरधारी लाल शर्मा रहे। मनाली 22 के नोडल अधिकारी डॉ0 दुनी चंद राणा ने जिला स्वीप टीम व विशेष अतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। स्थानीय बीएलओ राम लाल, डोलमा देवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Most Popular