Monday, September 15, 2025
Homeकुल्लूबुजुर्गो को टीबी और कोरोना वैक्सीन की दी जानकारी

बुजुर्गो को टीबी और कोरोना वैक्सीन की दी जानकारी

रेणुका गौतम

कुल्लू: जिल के बदाह क्षेत्र में हेल्प ऐज इंडिया द्वारा डे केयर सेंटर में उपस्थित बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत बुजुर्गों को वर्ल्ड टीबी डे के उपलक्ष्य पर इस बीमारी के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें 28 बुजुर्गों ने भाग लिया। इस अभियान में विशेष रूप से शामिल डॉ अतुल गुप्ता ने सेंटर के सभी सदस्यों को इस रोग के लक्षण व उसके बचाव के बारे में अवगत करवाया, तो वही कोविड वैक्सीन लगाने के लिए भी बुजुर्गों को प्रेरित किया गया । गौरतलब है कि डे केयर सेंटर की स्थापना 11 जनवरी को शुरू की गई है, इस सेंटर में 60 साल या इससे अधिक की उम्र के लोग इसके सदस्य बन सकते हैं। इस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्गों का चेकअप किया जाता है तथा सदस्यों के मनोरंजन के लिए भी कई चीजें उपलब्ध करवाई गई है। डॉक्टर अतुल गुप्ता ने बताया कि कोविड वैक्सीन का अपना महत्व है, ऐसे में अधिक से अधिक बुजुर्ग वैक्सीन लगाने के लिए आगे आए क्योंकि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके कोई भी दुष्परिणाम नहीं है। वहीं इसके अलावा डॉ अतुल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई जा रही कोविड वैक्सीन का भी निरीक्षण किया गया।

Most Popular