शिमला हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार सुबह सूबे के कांगड़ा और चंबा जिले में भूकंप आया है।मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, धर्मशाला और चंबा में सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर झटका लगा है । भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 2.9 थी। हालांकि, इस दौरान किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले चंबा जिले में 23 अक्टूबर को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे । उस दौरान भी चंबा जिले में रिक्टर स्केल पर 2.7 की तीव्रता से भूकंप आया था ।वैज्ञानिकों ने हिमालय पर्वत शृंखला में सिलसिलेवार भूकंप को लेक चेतावनी जारी की है । कहा है कि यहां बड़ा भूकंप आ सकता है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ या उससे भी अधिक हो सकती है । वैज्ञानिकों का दावा है कि हिमालय के आसपास घनी आबादी वाले देशों में इससे भारी तबाही मच सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा का शोध सीसमोलॉजिकल रिसर्च लेटर्स जर्नल के अगस्त के अंक में प्रकाशित हुआ था। शिमला जिले को लेकर भी चेतावनी दी गई थी कि यह शहर भूकंप जैसी आपदा के लिए तैयार नहीं है । किन्नौर में 1975 में बड़ा भूकंप आ चुका है। वहीं, कांगड़ा में 1905 में भूकंप आया था, जिसमें 20 हजार लोगों की जान गई थी।
Trending Now