Friday, November 22, 2024
Homeचंबाभूकंप से हिला हिमाचल.. तीन जिलों में असर

भूकंप से हिला हिमाचल.. तीन जिलों में असर

शिमला/चंबा: हिमाचल प्रदेश में लगातार महसूस किए जा रह भूकंप के झटकों के बीच चंबा जिले में सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया है। इस भूकंप का केंद्र तो चंबा था, लेकिन इसका असर चंबा के अलावा कुल्लू-मनाली और लाहुल-स्पीति तक रहा।

जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल के पैमाने पर 4.3 थी। रिपोर्ट्स की माने तो बीती रात 10:46 बजे कुल्लू, लाहुल-स्पीति जिला सहित चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, 10 दिनों में भूकंप का यह 5 झटकों में से सबसे तीव्र था। लगातार आ रहे भूकंप से लोग भयभीत हो गए हैं। हल्के से झटकों के बाद भी वे घरों से बाहर निकल आते हैं।26 दिसंबर से यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। वहीं, कल लगे सबसे तेज झटके से चंबा जिला में इस दौरान काफी हलचल मची। कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकले। हालांकि, भूकंप से कोई जान माल के नुकसान जानकारी नहीं है, लेकिन बार-बार आ रहे भूकंप से लोगों में डर पैदा हो गया है।

Most Popular