Friday, December 20, 2024
Homeक्राइमटिप्पर की टक्कर से टीन की छत तोड़कर शेड में जा गिरी...

टिप्पर की टक्कर से टीन की छत तोड़कर शेड में जा गिरी जीप.. ड्राइवर अरेस्ट

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सड़क दुर्घटना का मामला पेश आया है। घटना कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सनवारा के समीप की बताई जा रही है। टिप्पर ने जीप को टक्कर मारी और वह जीप सड़क के नीचे बनी टीन शेड नुमा घर पर जा गिरा।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर सनवारा के रॉकरोज होटल के समीप कालका की ओर जा रही जीप को पीछे से आ रहे टिप्पर ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से जीप सड़क से नीचे टीन की छत तोड़कर शेड में जा गिरी।

स्थानीय लोगों की मदद से जीप में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं, टिप्पर चालक मौके से वाहन लेकर कालका की ओर भाग गया। इसकी जानकारी धर्मपुर पुलिस को दी और हाईवे पर नाका लगाया गया। जिसे पुलिस ने दत्यार के समीप दबोच लिया।

Most Popular