Tuesday, September 17, 2024
HomeCongressलड़भडोल क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

लड़भडोल क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

मंडीः हिमाचल प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनावों में भाजपा सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ा था। यहां तक की सीएम जयराम के गृह क्षेत्र में भी बीजेपी को हार मिली थी। बावजूद इसके मंडी लोकसभा क्षेत्र में कई इलाके ऐसे भी थे जहां से भाजपा को काफी बढ़त भी मिली, इनमें सराज, जोगिंदरनगर समेत कुछ अन्य इलाके शामिल थे। 

गौरतलब है कि सरकार को जोगिंदरनगर में निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा का समर्थन भी मिला था। सीएम जयराम ठाकुर व महेंद्र सिंह ठाकुर का करीबी होने के चलते माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी उन्हें टिकट भी दे सकती है। पर अब उसी क्षेत्र से बीजेपी में फूट की खबर मिली है, जहां दर्जनों की संख्या में लोगों ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जोगिंदरनगर उपमंडल में जनसंपर्क अभियान के तहत लड़भडोल क्षेत्र के दौरे के दौरान डिबाडऊं गांव के दर्जनों लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राकेश चौहान ने इस दौरान लोगों को भाजपा सरकार और स्थानीय आजाद विधायक के चार साल की नाकामियों के बारे में अवगत कराया कि क्षेत्र की जनता कई तरह की परेशानियों से जूझ रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास के मामले में भाजपा सरकार और आजाद विधायक के नेतृत्व इस क्षेत्र के विकास और उत्थान में कुछ भी नहीं कर पाया, जिस उम्मीद से 2017 के विधानसभा चुनावों में क्षेत्रवासियों ने स्थानीय विधायक का भरपूर समर्थन कर लगभग 80 प्रतिशत वोट उनके पक्ष में किए थे, वह पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा

  • उन्होंने कहा कि अभी भी परेशानियों से जूझ रही जनता
  • लडभड़ोल क्षेत्र में 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं 
  • हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी 
  • क्षेत्र के सड़क मार्गों की हालत खस्ता 
  • रोजगार के नाम पर बेरोजगारी ( नौजवान अपने आप को ठगा सा महसूस कर कर रहे हैं) 

उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों ने यह निर्णय लिया है कि हम भाजपा छोड़कर कांग्रेस के साथ पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने हार पहना कर लोगों को कांग्रेस में शामिल कर सभी का स्वागत किया। इस उपलक्ष पर स्थानिय लोगों ने भविष्य में कांग्रेस के साथ ईमानदारी से काम करने सहित पार्टी की गतिविधियों में पूरी सक्रियता के साथ काम करने का वादा भी किया।

Most Popular