रेणुका गौतम
कुल्लू: कुल्लू में एक दिव्यांग बाबा ने रक्तदान कर इंसानियत की बेहतरीन मिसाल पेश की। मामला क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का है जब शुक्रवार अस्पताल में जब एक बाजू से दिव्यांग बाबा रक्त दान करने पहुंचे तो वहां उपस्थित स्टाफ भी हैरान हो गया। समाज सेवा में जुटी संस्था ‘रि-अमेजिंग जिंदगी’ जो विशेष तौर पर रक्तदान के लिए हमेशा ही तत्पर रहती है, इसके अध्यक्ष क्रिस ठाकुर ने बताया कि वह पिछले 8 सालों से रक्तदान की सेवा से जुड़े हैं लेकिन पहली बार एक बाबा के ऐसे जज्बे को देखा है । हालांकि यह साधु बाबा पहले भी दो बार रक्तदान कर चुके है। क्रिस ठाकुर का कहना है कि हमारे लिए यह अब तक की सबसे बेहतरीन और प्रशंसनीय मिसाल है। बाबा पवन जीत सिंह इस से पहले भी 2 बार रक्तदान कर चुके हैं । क्रिस ठाकुर ने बताया कि रक्तदान से पहले इनका हीमोग्लोबिन चेक किया तो 15 ग्राम पाया गया, साथ ही बाबा बिल्कुल स्वास्थ्य व रक्तदान के तमाम मापदंडों पर खरे उतरे । रक्तदान कर एक सर्टिफिकेट देकर ब्लड बैंक इंचार्ज बीर सिंह व क्रिस ने सम्मान-पूर्वक बाबा का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। तो बाबा भी ने तीन माह बाद पुनः रक्तदान करने का वादा किया है । बाबा का कहना है कि मनुष्य जन्म पाकर अगर इस पृथ्वी लोक में आए हैं तो सभी को कुछ पुण्य कमा कर ही जाना चाहिए। साधु बाबा पवन जीत के इस पुण्य कार्य की जिला भर में खूब वाहवाही हो रही है ।
Trending Now