Sunday, September 8, 2024
Homeबिलासपुर31 मई को बिलासपुर में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम- पंकज राय

31 मई को बिलासपुर में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम- पंकज राय

बिलासपुर: मोदी सरकार के आठ वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष में प्रधान मन्त्री के शिमला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान 31 मई को बिलासपुर में भी जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन की पुर्व तैयारियों के लिए उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने कहा कि बिलासपुर में भाषा एवं संस्कृति विभाग के सभागार में 31 मई को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें शिमला में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को एलईडी सक्रीन के माध्यम सेे दिखाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र बरठीं में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए प्रदेश सरकार के मन्त्री को आमन्त्रित किया जाएगा इसके अतिरिक्त सभी विधायक गण एवं अन्य गन्यमान्य लोगों को भी समारोह में आमन्त्रित किया जाएगा।
उन्होने कहा कि इन कार्यक्रमों में प्रधान मन्त्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमन्त्री किसान निधि योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, जन आरोग्य योजना, प्रधान मन्त्री मुद्रा योजना, पोषण योजना आदि से सम्बन्धित विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थी भी भाग लेगें।
बैठक में कार्यक्रम के दौरान यातायात तथा पार्किगं एव अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा भी की गई। उन्होने तैयारियों से सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिये कि वे 30 मई से पूर्व अपनी तैयारियों पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, उप पुलिस अधिक्षक राजकुमार, एसडीएम रामेश्वर दास, सहायक आयुक्त उपायुक्त गौरव चौधरी, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता राकेश बैद्य, जिला राजस्व अधिकारी देवी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा, जिला खाद्य आपूर्ति नियन्त्रक विज्रेन्द्र कुमार, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण कुमार, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी उर्वशी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 सुनीता, परियोजना अधिकारी डीआरडीए आर के गौतम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Most Popular