Thursday, October 10, 2024
Homeकुल्लूज़िला स्तरीय राष्ट्रीय मातृत्व दिवस का आयोजन सीएमओ की अध्यक्षता में

ज़िला स्तरीय राष्ट्रीय मातृत्व दिवस का आयोजन सीएमओ की अध्यक्षता में

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में एक दिवसीय जिला स्तरीय राष्ट्रीय मातृत्व दिवस आयोजित किया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ नागराज पवार ने आयोजन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। आयोजन में मातृत्व दिवस पर भाषण सहित पोस्टर प्रतियोगिताऐं भी रखी गई।         

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान सभागार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, प्रतिभागियों और विभाग के कर्मचारियों को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जीवन में और घर परिवार में मां के महत्व और समर्पण पर प्रकाश डाला।   

           इस साल मातृत्व दिवस का विषय “कोरोना वायरस के बीच घर पर रुकें, माँ और शिशु को कोरोना से सुरक्षित रखें” रहा। आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विजेता रही छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः निशा, अंजली व सुनीधि विजेता रहीं जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः आकृति , प्रियंका व यंगशेन विजेता रहे।

                क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आयोजित जिला स्तरीय मातृत्व दिवस के दौरान ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दोरजे अंगरूप, स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला महंत, एचआईवी काउंसलर नीना पंडित और चामुंडा नर्सिंग संस्थान मोहाल के विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। 

Most Popular