आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर इस बार कुल्लू जिला को छोड़कर बाकी सभी 11 जिलों में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। हालांकि सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का शेड्यूल तय नहीं किया गया है और न ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व सीपीएस सुंदर ठाकुर का कार्यक्रम तय किया गया है जबकि बाकी सभी मंत्रियों और सीपीएस के कार्यक्रम तय किए गए हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक इस बार जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया मंडी में समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि डिप्टी सीएममुकेश अग्निहोत्री कांगड़ा के धर्मशाला में, डॉ (कर्नल) धनी राम शांडिल,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चंबा में, चंदर कुमार,कृषि मंत्री चंबा में, उद्योग मंत्री, हर्षवर्धन चौहान हमीरपुर में, जगत सिंह नेगी, राजस्व मंत्री किन्नौर के रिकांगपिओ में,शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ऊना में, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह शिमला में, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सिरमौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जबकि आर.एस. बाली, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास के उपाध्यक्ष बिलासपुर में,
आशीष बुटेल, सीपीएस लाहौल स्पीति के केलोंग में झंडा फहराएंगे। उसी तरह सीपीएस किशोरी लाल धर्मशाला में डिप्टी सीएम के साथ उपस्थित रहेंगे। सीपीएस राम कुमार व संजय अवस्थी,मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल के साथ सोलन में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मोहन लाल ब्राक्टा शिमला में मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ रहेंगे।
Trending Now