Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीतिएक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नहीं बल्कि क्षेत्र का विकास है मकसद...

एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नहीं बल्कि क्षेत्र का विकास है मकसद : सुभाष मोहन स्नेही

 जीत जाने पर रंगरीक में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की कही बात 

रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति : “मौजूदा समय में राजनीति को देखा जाए तो सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त है, बजाए विकास कार्य पर ध्यान देनेके। लेकिन यदि जनता मुझे सेवा का मौका देती है तो क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास करना ही मेरा मकसद रहेगा,” यह बात मंडी लोकसभा क्षेत्र के आजाद प्रत्याशी सुभाष मोहन स्नेही ने लाहौल स्पीति के ज़िला मुख्यालय केलांग में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

     पेशे से हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता सेवाएं दे रहे आजाद प्रत्याशी सुभाष मोहन स्नेही ने पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा को नई बुलंदियों तक पहुंचाने, यहां उच्च कोटी का आयुर्वेदिक संस्थान स्थापित करने और क्षेत्र की भौगोलिक और मौसम की विकट परिस्थितियों को देखते हुए निर्विघ्न और विश्वसनीय एयर कनेक्टिविटी मुहैया करवाने की बात पर बल दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के रंगरीक में एक उम्दा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा सकता है, जो उन द्वारा क्षेत्र में किए जाने वाले विकास के प्रमुख बिंदुओं में से एक है।

       स्नेही का साफ तौर पर कहना है कि उनका मकसद सच्चे मन से समर्पित होकर जनता की सेवा करना है न कि अन्य नेताओं की तरह एक बार चुने जाने पर सिर्फ 5 साल की अवधि पूरी कर अपना उल्लू सीधा करना है। क्योंकि मौजूदा समय में जनता खासकर युवा वर्ग पढ़ा लिखा होने के चलते सही और गलत से भली भांति वाकिफ है, अतः वह एक समर्पित प्रत्याशी को सेवा का मौका अवश्य देंगे। चुनाव के दौरान सिर्फ एक दूसरे पर दोषारोपण करना ही आज के समय में नेताओं का मकसद रह गया। जिसे किसी भी तरीके से जनसेवा से कतई नहीं जोड़ा जा सकता। 

Most Popular