अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के माध्यम से भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
रेणुका गौतम, कुल्लू : सोशल मीडिया पर देव संस्कृति को लेकर भ्रामक प्रचार पर रोक लगाया जाना बेहद जरूरी है। इसी पर नकेल कसने के लिए आज देव सेवा संस्था द्वारा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इसी के साथ समाज में तेजी से पांव पसार रहे नशे के जंजाल पर लगाम लगाने हेतू सख़्त एवं उपयुक्त कार्रवाई की मांग भी रखी गई।
विषय पर जानकारी देते हुए देव सेवा संस्था के अध्यक्ष जय ठाकुर ने बताया कि जहां एक ओर आज सोशल मीडिया के इस दौर में जानकारियां बहुत तेज़ी से फैल रही हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सोशल मीडिया का उपयोग अपने प्रचार- प्रसार के लिए करते हुए देव संस्कृति के बारे में भ्रामक और गलत जानकारियां फैला रहे हैं। जिससे युवा पीढ़ी के सामने अपनी देव संस्कृति का एक गलत स्वरूप प्रदर्शित हो रहा है। इससे जहां एक ओर पहाड़ों की सांस्कृतिक व्यवस्था में विघटन और द्वंद की स्थिति उत्पन्न हो रही है, वहीं देव समाज के एक बड़े तबके की आस्था पर गहरा आघात हो रहा है।
इस मौक़े पर संस्था के अध्यक्ष द्वारा चिट्टे के संबंध में भी चिंता जाहिर करते हुए सरकार से इस पर सख़्ती से नकेल कसने के लिए ठोस एवं सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है। यह मांग इस ज्ञापन में भी अंकित है। अध्यक्ष जय ठाकुर का कहना है कि उपरोक्त दोनों ही विषयों पर सरकार द्वारा समय रहते कड़ा कदम उठाया जाना बेहद आवश्यक है।