Friday, November 22, 2024
Homeशिमलावित्त पैमाने के निर्धारण हेतू उपायुक्त शिमला ने की बैठक की अध्यक्षता

वित्त पैमाने के निर्धारण हेतू उपायुक्त शिमला ने की बैठक की अध्यक्षता

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज बचत भवन सभागार में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्त पैमाने का निर्धारण करने के संबंध में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आयोजन किया गया।
बैठक का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शिमला द्वारा किया गया।
बैठक में शिमला जिला के लिए विभिन्न विभागों द्वारा सुझाए गए वित्त पैमाने पर सार्थक चर्चा की गई। समिति द्वारा व्यापक विचार-विमर्श के उपरांत उपायुक्त ने पैमाने को संस्तुति प्रदान की गई।
बैठक में नवीन वित्तीय मापदंडों के अनुरूप कृषि फसलों, बागवानी फसलें, फूलों की खेती,
पॉली ग्रीन हाउस के तहत फसलों, पशु स्वास्थ्य का वित्त पैमाना आदि में वर्तमान दरों से वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि कृषि ऋण वित्त पैमाने पर निर्भर करता है। जिला स्तर पर प्रत्येक फसल के लिए वित्त पैमाना निर्धारित किया जाता है। यह प्रत्येक फसल तथा कृषक की ऋण पात्रता निर्धारित करता है।  उन्होंने कहा कि वित्त पैमाना वह वित्त है जो कृषि क्षेत्र पर प्रति इकाई फसल के लिए आवश्यक होता है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ जिला के लोगो को प्रदान हो सके।
बैठक में जिला प्रबंधक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक गुलाब चैहान, जिला समन्वयक संजय शर्मा, सहायक निदेशक मछली पालन हमीर चंद, उप निदेशक बागवानी डॉ डीआर शर्मा, पीएनबी बैंक से संजय रथवान, बागवान, कृषक, विभिन्न बैंकों के अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Most Popular