शिमला : प्रेस क्लब शिमला की कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल भारद्वाज (हैडली) की अध्यक्षता में सोमवार को हिमाचल विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिली और पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देकर निराकरण की मांग की।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश में पत्रकारों के लिए मासिक पेंशन शुरू करने की मांग की गई। यहां के मीडिया संस्थानों में कम से कम 10 साल तक काम करने वाले पत्रकार को पेंशन की सुविधा प्रदान की जाए। ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि कई प्रदेशों में पत्रकारों को पेंशन सुविधा काफी समय से मिल रही है।
ज्ञापन में यह भी मांग उठाई गई कि राजधानी शिमला में कार्यरत पत्रकारों के लिए सरकार ऐसी हाउसिंग स्कीम लेकर आये, जिससे हर पत्रकार को आवास की सुविधा मिल सके। इसके अलावा राजधानी में वर्किंग पत्रकारों के लिए एचआरटीसी की बसों में निशुल्क यात्रा की भी मांग की गई।
प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने शिमला में प्रेस क्लब भवन के लिए स्थान देने का भी प्रदेश सरकार से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।