तुर्की से सेब आयात पर बैन की मांग, पीएम के साथ बैठक में उठाएंगे मुद्दा: सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तुर्की से सेब आयात पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह मुद्दा 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रस्तावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रमुखता से उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तुर्की से आयात होने वाले सस्ते सेबों से देश के सेब उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, और इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
सीएम सुक्खू ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को अमेरिका से आने वाले सेबों पर भी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ानी चाहिए, ताकि स्थानीय किसानों को संरक्षण मिल सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री को पत्र भी भेजेंगे और उनसे तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य, जो देश में सेब उत्पादन का प्रमुख केंद्र हैं, लगातार अंतरराष्ट्रीय आयात के कारण आर्थिक दबाव झेल रहे हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शिमला से विभागों को शिफ्ट करने को लेकर उठ रहे सवालों पर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि केवल आयोग और बोर्ड के कार्यालय ही अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किए जाएंगे, न कि विभाग। साथ ही सभी कर्मचारियों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा। सीएम ने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों की किसी भी तरह की परेशानी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार के समय जिन भवनों पर 1 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए और जो अब तक खाली पड़े हैं, उन्हीं भवनों में आयोग और रेरा जैसे कार्यालयों को शिफ्ट किया जाएगा।
पर्यटन को लेकर भी मुख्यमंत्री सुक्खू ने बड़ा बयान दिया और देशभर के पर्यटकों से हिमाचल आने की अपील की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शांतिप्रिय और पूरी तरह सुरक्षित राज्य है। उन्होंने कहा कि जब देश में वॉर जैसी परिस्थितियाँ थीं, तब भी पर्यटक हिमाचल आते रहे। आज भी यहाँ की स्वच्छ वायु, शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए युवा, बुजुर्ग या परिवार के साथ आने वाले पर्यटक बेझिझक आ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।