Monday, July 14, 2025
Homeकुल्लूदिल्ली का पर्यटक पार्वती नदी में बहने से लापता

दिल्ली का पर्यटक पार्वती नदी में बहने से लापता

रेणुका गौतम
कुल्लू : जिला की धार्मिक नगरी माने जाने वाली मणिकर्ण घाटी के सुमारोपा में गत दिवस दिल्ली के एक पर्यटक के पार्वती नदी में बहने की घटना सामने आई है । दरअसल दिल्ली से यहां घूमने आए 5 दोस्तों में से एक पर्यटक के साथ यह हादसा हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और नदी में लापता युवक का सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पांच दोस्त दिल्ली से मणिकर्ण घूमने आए थे। सभी सुमारोपा के नजदीक पार्वती वुड्स कैम्प में ठहरे हुए थे । शनिवार को जब वो सब पार्वती नदी के किनारे घूमने गए और पार्वती नदी किनारे पानी मे अठखेलियां करने लगे तो अचानक ही दिल्ली एनसीआर निवासी रविंद्र सिंह नदी में गिरकर तेज बहाव में लापता हो गया। उन्होंने बताया कि इन पांच दोस्तों में अभय सिंह, मून चावला, क्यानल रेकी, अभिमन्यू और रविन्द्र शामिल है और दिल्ली एनसीआर के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने कहा कि पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है और अभी तक नदी में बहने वाले पर्यटक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Most Popular