Thursday, September 18, 2025
Homeदेशऑक्सीजन संकट पर दिल्ली सरकार लताड़ , हाईकोर्ट बोला , क्यों नहीं...

ऑक्सीजन संकट पर दिल्ली सरकार लताड़ , हाईकोर्ट बोला , क्यों नहीं मांगी सेना की मदद


न्यूज़ एजेंसी – नई दिल्ली 
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति, बेड और दवाओं की कमी को लेकर हाईकोर्ट में बहस जारी है। इस दौरान कोर्ट दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और उनकी असफलता को देखते हुए आग बबूला हो गया और कहा कि अगर स्थिति आपसे संभल नहीं रही थी तो सेना की मांग करनी चाहिए थी। हाईकोर्ट ने कहा कि इस वक्त हर कोई तनाव में हैं, यहां तक कि हम खुद तनाव में हैं। इस दौरान बत्रा अस्पताल ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसके पास ऑक्सीजन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह 6 बजे से ही ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे हैं। अस्पताल में 307 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 230 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। इस पर उच्च न्यायालय ने बत्रा हॉस्पीटल से कहा कि आप डॉक्टर हैं और आपको अपनी नब्ज को पकड़ने की जरूरत है। इसके साथ ही व्यवस्था को पटरी पर लाने में समय लगेगा।

Most Popular