Sunday, September 8, 2024
Homeकुल्लूढालपुर के बेसहारा पशुओं हेतु घास काटने में जुटी देवता वीरनाथ कमेटी

ढालपुर के बेसहारा पशुओं हेतु घास काटने में जुटी देवता वीरनाथ कमेटी

रेणुका गौतम
कुल्लू: प्रेस क्लब द्वारा ढालपुर में कुतों की परवरिश का बीड़ा उठाने
के बाद जहां वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बेसहारा पशु व कुतों के लिए रोटी
का प्रबंध कर सराहनीय कदम उठाए हैं । वहीं अब ढालपुर में स्थित पशुओं को घास एवं
चारे के प्रबंध करने में देवता गोहरी वीरनाथ कमेटी जुट गई हैं। देवता वीरनाथ कमेटी
के युवाओं ने ढालपुर में ही बंद किए हुए देव स्थलों से घास जुटाने का कार्य
आरंभ किया है , और यह हरा घास यहां स्थित पशुओं को खिलाया जा रहा है। इसी बीच
कमेटी के प्रयास को उस समय बल मिला जब प्रदेश के प्रसिद्ध विद्वान रहे पुरोहित
चंद्रशेखर बेबस के परिजनों ने भी अपने खेत का घास काटने की अनुमति दी। पुरोहित
चंद्रशेकर बेबस के पौत्र सिद्धार्थ आचार्य ने बताया कि देवता कमेटी अच्छा
कार्य कर रही है, इसलिए उन्होंने भी अपने खेत की हरी घास काटने की अनुमति दी
ताकि बेसहारा पशुओं का पेट भर सके।

Most Popular