Sunday, September 14, 2025
Homeशिमलालिफ़्ट पार्किंग से बाहर निकलते हुए वाहन चालक ने युवक को मारी...

लिफ़्ट पार्किंग से बाहर निकलते हुए वाहन चालक ने युवक को मारी टक्कर

शिमला : दिल्ली नंबर गाड़ी DL-1NA-0825 ने लिफ्ट की पार्किंग से बाहर निकलते समय युवक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद युवक सड़क से नीचे जा गिरा और घायल हो गया।

गनीमत रही कि युवक नीचे लगे टंकी के रैम्प में फंस गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक बेहद तेज़ी से पार्किंग से बाहर निकला और गाड़ी पर नियंत्रण खोकर युवक को टक्कर मार दी। कृष्णानगर निवासी घायल युवक के परिवार वालों को सूचना देकर प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Most Popular