Sunday, July 13, 2025
Homeऊनाकारनामा : एक लाख रूपये मासिक किराए की दुकान मात्र 9800 में...

कारनामा : एक लाख रूपये मासिक किराए की दुकान मात्र 9800 में आबंटित

ऊना अक्सर जब भी किसी दुकान या मकान का नए सिरे से आबंटन होता है , पहले से अधिक किराये पर किया जाता है , लेकिन जिला के क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आबंटित की जा रही दुकान को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। इसी मामले को लेकर कांग्रेसी विधायक सतपाल रायजादा ने भी स्वास्थ्य विभाग पर आबंटन पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद अब ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई के अध्यक्ष मनीष चड्ढा ने भी स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ इसी मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है। मनीष चड्ढा ने स्वास्थ्य विभाग पर इस दुकान के आबंटन के लिए नियमों को ताक पर रखने का आरोप जड़ें हैं। उन्होंने कहा कि मात्र तीन साल पूर्व क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में एक दुकान का आबंटन एक लाख रुपए प्रतिमाह किराए की दर से किया गया था, लेकिन अब इसे मात्र 9800 रुपए प्रतिमाह किराए की दर पर दिया जा रहा है।  

Most Popular